December 25, 2024

कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-17 स्थित बुडोकान डोजो में बेल्ट और सर्टीफिकेट का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला सचिव पुनीता झा उपस्थित थी। जिन्होंने कराटे खिलाडिय़ों को बेल्ट और सर्टीफिकेट वितरण किए और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

ब्राऊन-1 छात्रा वृंदा बंसल, ब्राऊन-2 किंशुक, शिवांक, आद्या और अनन्या, ब्राऊन-3 छात्र हवीश शर्मा, वंश, अयान, मोक्षा, परपल बेल्ट छात्र एकांश, ग्रीन बेल्ट छात्र अंगमजोत, ब्लू ब्लैट ऋधी, अंश, कुनीका, त्रीशा, आरेंज बेल्ट अबीर, लक्ष्य, अब्दुला है। येलो बेल्ट छात्र अवनीश, वर्णिका, साहिल सारस्वत औश्र दिव्यांशी को बेल्ट और सर्टीफिकेट भेंट किए गए।

इस मौके पर कराटे प्रशिक्षक गणेश राजपूत, वैभव कुमार ने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।