November 19, 2024

कानपुर में ब्रिज पार करते वक्त गिरे सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे, 2 की मौत, 43 घायल

UP/ Alive News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. ताजा जानकारी के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12987 के हादसे में ट्रेन का गार्ड भी जख्मी हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. यूपी के डीजीपी जाविद अहमद ने बताया कि इस हादसे में 43 लोग घायल हैं. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा एक रेलवे ब्रिज पार करते वक्त हुआ. ट्रेन के डिब्बे सूखी नहर में गिर गए.

2

कानपुर के आईजी ने दो लोगों की मौत होने की पुष्टि‍ की है. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना के मुताबिक कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. ये हादसा सुबह 5:20 पर हुआ. आपात सेवा के लिए एंबुलेंस मौके पर हैं. मेडिकल ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है. डॉक्टर और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसके बारे में जानकारी फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी दी जा रही है. अनि‍ल सक्सेना ने बताया कि छठे से लेकर 20वां डिब्बा यानी 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12987 के हादसे में ट्रेन का गार्ड भी जख्मी हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हूं. वरिष्ठ अध‍िकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.’

इस हादसे के होने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

हावड़ा-दिल्ली रूट की 21 ट्रेन प्रभावित
कानपुर हादसे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रूट की 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है. दो ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है. पूरी सूची इस प्रकार है-

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर-
कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
अजमेर-01452429642