January 23, 2025

जीवा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया कान्हा जन्मोत्सव

Faridabad/Alive News : सैक्टर 21 के जीवा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टïमी का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टïमी को लेकर विद्यालय की कुछ छात्राएं माता यशोदा, कुछ राधा तो कुछ छात्र कान्हा की वेशभूषा धारण कर विद्यालय में पहुंचे।

इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने और सभी संयोजिकाओं ने कृष्ण भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद माखन मिश्री का प्रसाद चढ़ाया गया और पूजा के बाद विद्यार्थियों में प्रसाद वितरित किया गया।

इस दौरान छात्रों ने श्रीकृष्ण के विशेष भोग जिसे छप्पन भोग कहते हैं, उसके विषय में भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया व उसके महत्व के विषय में बताया। श्रीकृष्ण के जन्म से संबधित छात्रों ने मनमोहक नृत्य नाटक और सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी पारंपरिक वेशभूषा धारण की और अलग-अलग तरीके से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों ने इस अवसर पर डांडिया नृत्य भी किया।