January 23, 2025

कंचन विद्या मंदिर की छात्रा ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में राजीव कॉलोनी स्थित कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा बबली पंवार ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर कंचन विद्या मंदिर स्कूल के डायरेक्टर नरेश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए। आज बबली बेटी इसी का परिणाम है कि इस ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल और अपने अभिभावक का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली बबली पवार को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।