Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का पदभार संभालते ही कमल गुप्ता ने शुक्रवार को पंचकूला नगर निगम का औचक दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने कहा कि पंचकूला निगम में आकर मुझे काफी निराशा हुई है। निगम कार्यालय में करीब 80 फीसदी अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक मंत्री ने कहा कि उन्हें मिली पंचकूला निगम की सूची के मुताबिक यहां 48 कर्मचारी है जिनमें से 29 गैर हाजिर हैं। ज्वाइंट कमिश्नर गैरहाजिर मिले हैं, उनसे भी जवाब तलब किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम के कमिश्नर से भी जवाब मांगा जाएगा कि इस तरह की लापरवाही कैसे हो रही है।
इस तरह की स्थिति के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार है उनसे भी जवाब तलब किया जाएगा। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक दिसंबर की जो भी फाइल पेंडिंग पड़ी हैं, वो गलत है और जिसका काम है उसके साथ गलत हो रहा है। उन्होंने आदेश दिए कि हर महीने में नगर निगम कमिश्नर कम से कम आठ औचक निरीक्षण अपने क्षेत्र में करें। गुप्ता ने कहा कि उनके औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।