December 25, 2024

तरुण स्कूल की काजल ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में किया टॉप

Faridabad/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी बेहतर रहा है। विद्यालय के 95 बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से 23 विद्यार्थियों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में तरुण निकेतन स्कूल की काजल ने 91 प्रतिशत, करूणा कुमारी ने 89 प्रतिशत, अमित यादन ने 90.2 प्रतिशत, नेहा चौधरी ने 88.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर और उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में सफलता पूर्ण कदम बढ़ाने की कामना की।