January 22, 2025

जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने किया सामूहिक श्लोक उच्चारण

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में रंगोली सजाई और सामूहिक श्लोक उच्चारण किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की बालिकाओं ने संस्कृत अध्यापक धर्मपाल के साथ सामूहिक रूप से श्रीमद्भगवद्गीता के शलोकों का उच्चारण किया। इस से पूर्व विद्यालय की प्राध्यापिका गीता ने जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी के आदेशानुसार कन्वेंशन हाल फरीदाबाद में रंगोली सजाई और विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने रंगोली बनाने में सहयोग किया।