November 24, 2024

जूनियर रेडक्रॉस और आरडब्लूए ने मनाया वनमहोत्सव, रोपे 72 पौधे

Faridabad/Alive News: जूनियर रेडक्रॉस, आरडब्ल्यूए, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं सैक्टर 29 फरीदाबाद के निवासियों ने सैक्टर 29 के चार पार्कों और सामुदायिक केन्द्र में पौधारोपण किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर उन्नतीस फरीदाबाद के सभी सदस्यों और महासचिव सुबोध नागपाल सहित सभी ने विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से आज अशोक, नीम, चीकू, फाइकस, गुढ़ैल, बोगनवेलिया, चांदनी और रात की रानी इत्यादि के बहत्तर पौधे लगाए।

मनचंदा ने कहा कि पौधरोपण करने से हम सभी को शुद्ध वायु और प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध होगा। अधिक पौधे लगाने से अधिक हरियाली भी होगी, श्रवण मास में पौधरोपण करने का विशेष महत्व होता है तथा सम्पूर्ण सृष्टि को लाभ प्राप्त होता है।

इस मुहिम में आर डब्ल्यू ए के महासचिव सुबोध नागपाल, राजेश तंवर, सुनील अग्रवाल, एस सी गोयल, पी एल दुआ, नारायण सिंह, लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, पी डी गर्ग, एस एस बागला, टी सी सागर, राजेश अग्रवाल, दीपक यादव, पी एन शर्मा, शंभू, धर्मवीर, आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि ये सभी पौधे सुनील अग्रवाल, एमडी, पीयूष इंजीनियर्स ने उपलब्ध कराए ताकि सेक्टरवासियों को शुद्ध वायु पर्याप्त मात्रा में मिल सके। 72 पौधे लगाए गए है। महासचिव सुबोध नागपाल ने रविंद्र कुमार मनचन्दा, सुनील अग्रवाल, एम डी, पीयूष इंजीनियर्स एवम सभी गणमान्य सदस्यों का पौधरोपण में सहयोग देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।