December 26, 2024

खत्म होने वाली है जूही परमार और सचिन श्रॉफ की 8 साल की शादी

Mumbai/Alive News : ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ की 8 साल की शादी खत्म होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है.

एक चनैल की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तलाक का केस दाखिल कर दिया है. यह आपसी सहमति से हो रही है.

दोनों की 4 साल की एक बेटी समायरा है. अब कोर्ट तय करेगी कि बेटी की कस्टडी किसे मिलेगी. हालांकि जूही और सचिन करीब 1 साल से अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी जूही के साथ ही रहती है.

दोनों ने 5 महीने की डेटिंग के बाद साल 2009 में जयपुर में शादी की थी. यह जयपुर के टॉप 50 रॉयल वेडिंग्स में से एक थी.

दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें असफल रही. दोनों की शादी में दरार 2011 में ही आ गई थी, लेकिन बेटी के जन्म के बाद उनका रिश्ता ठीक हो गया था.

दोनों के अलगाव का सही कारण तो अभी नहीं पता, लेकिन सचिन ने एक बार मीडिया में कहा था कि जूही को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और उन्हें जूही की यह आदत अच्छी नहीं लगती. शायद जूही का टेंपर ही उनके अलग होने का कारण हो.