November 6, 2024

मुख्यमंत्री के रोड शो में पत्रकारों ने किया स्वागत

Faridabad/Alive News : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोड शो के दौरान फरीदाबाद के पत्रकारों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की योजना के लिए भी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। अपने व्यवस्त रोड शो में मुख्यमंत्री एनआईटी में बीटीडब्ल्यू के सामने रूके और पत्रकारों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ ओपन जीप में केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा और बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी सवार थे। इस रोड शो में मुख्यमंत्री का स्वागत करने एवं आभार जताने वाले पत्रकारों में सौरभ भारद्वाज, विकास कालिया, तिलक राज शर्मा, मनोज कुमार मंडल, सूरज भान, शिखा राघव, सुशील सिंह, कमलेश शास्त्री, सोमेश शर्मा, रघुवीर सिंह, दीपक शर्मा (शक्ति), दिनेश भारद्वाज, जितेंद्र वत्स, बी.डी.कौशिक, हरविंदर शर्मा, के.के.त्रिपाठी आदि भी मौजूद थे।

न्यूज पोर्टल पॉलिसी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन

बाद में पत्रकारों ने फैसला किया कि सरकार की पत्रकार हितैशी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का में अलग से सम्मान करेंगें। इससे पहले दोपहर को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकारों राजीव जैन और अमित आर्य के साथ लंच के दौरान सरकार की मीडिया पॉलिसी को और न्यूज पोर्टल फ्रेंडली बनाए जाने के लिए भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्यूज पोर्टल के लिए जो पॉलिसी सरकार ने बनाई है वह प्रिंट मीडिया की तुलना में अव्यवहारिक है। ऐसे में न्यूजपोर्टल कर्मियों को सरकार से मान्यता व विज्ञापन लेने में खासी असुविधा हो रही है। इस पर राजीव जैन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया।