December 23, 2024

दाखिले को लेकर जोसा काउंसलिंग ने जारी किया शेड्यूल, पढ़े खबर में

New Delhi/Alive News : आईआईटी बॉम्बे देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 11 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 12 सितंबर से आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपलआईटी (IIIT) व जीएफटीआई (GFTI) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का संपूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संपूर्ण काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

इस वर्ष प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से 21 अक्तूबर के मध्य छह राउंड में संपन्न होगी। विद्यार्थी 12 सितंबर से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 21 सितंबर को शाम 5 बजे तक है। 23 सितंबर को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा।

जोसा काउंसलिंग का ये रहेगा शेड्यूल
इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर, तीसरे राउंड का सीट आवंटन 3 अक्तूबर, चौथे दौर सीट अलॉटमेंट 08 अक्तूबर को और पांचवें चरण का सीट आवंटन 12 अक्तूबर को होगा। इसके बाद अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 16 अक्तूबर को होगा। इस प्रकार संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी। जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्तूबर तक करनी होगी।