January 24, 2025

महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर महिला आयोग और पुलिस विभाग की हुई सयुक्त बैठक

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज पुलिस विभाग फरीदाबाद के साथ उक्त बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के साथ सभी थानों के एसएचओ टेलीकॉन्फ्रेंस के द्वारा जुड़े रहे।

पुलिस विभाग और महिला आयोग दोनों ही जनता की बात सुनते हैं जहां पर न्याय आपको मिलना है वह मिलकर रहेगा और जहां पर कोई बात गलत होती है तो उसकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच की जाएगी किस को क्या सजा मिलनी है किस पर का क्या कार्यवाही होनी है वह होकर रहेगी।

उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर कई स्कूल और कॉलेजों में साइबर क्राइम से रिलेटेड कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसके द्वारा खासकर लड़कियों को सतर्क किया जाएगा। सेमिनार नुक्कड़ नाटक और शार्ट फिल्म के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान डीसीपी क्राइम नितीश अग्रवाल, महिला थानों से एसएचओ नेहा राठी, एसएचओ गीता, एसएचओ माया, एसएचओ साइबर क्राइम बसंत कुमार व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।