December 26, 2024

नगर निगम में 35 सफाई कर्मचारीयों की ज्वाईनिंग

Faridabad/Alive News : हुड्डा विभाग से नगर निगम फरीदाबाद में आए 35 सफाई कर्मचारियों को नौकरी ज्वाईन कराने का मामला हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के कारण उन्हें नगर निगम फरीदाबाद में ज्वाईन कराने का आदेश पारित हो गया। जिसके मुताबिक आज उन्हें ज्वाईन कराने के लिए दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संतलाल चावरीया, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजपाल मेरोलिया ने आकर उन्हें ज्वाईन कराया।

इस मामले में कोर्ट द्वारा आदेशों की कॉपी निगम अधिकारियों को सौप दी। आज इन 35 सफाई कर्मचारियों को ज्वाईनिंग दी गयी। इस मौेके पर बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर चेयरमैन सन्त लाल चावरीया, प्रधान महासचिव राजपाल मेहरोलिया ने बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ सफाई कर्मचारियों के अधिकारों के लिए देशभर में कार्यकर्ता है।जिसमें सफाई मजदूरो के संवैधानिक अधिकारो की सदैव लड़ाई लड़ते रहे। चेयरमैन सन्तलाल चावरिया ने बताया कि फरीदाबाद के सफाई मजदूरों से उनका अधिक लगाव रहा है।

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान सारसर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण भूरन्डै, प्रान्तीय महामंत्री भाई सुनील कण्डेरा, वरिष्ठ सफाई कर्मचारी नेता मेहरचंद बैनिवाल, हैल्थ डिपार्टमेंट के भाई दिलीप चिन्डालिया, अनिल बाल्मीकि, एबीएसएमएस जिला प्रधन संजय राठी, प्रमोद कुुमार, युव नेता सजय छजलाना, राजीव कुमार, जयवीर मेहरोलिया, ओमपाल बालगुहेर सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।