January 21, 2025

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं के लिए मंडल रोजगार कार्यालय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जॉब फेयर में मैट्रिक, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर कर चुके युवा अप्लाई कर सकते हैं। मंडल रोजगार कार्यालय में सुबह दस बजे से इसका आयोजन किया जाएगा।

जिला उपायुक्त के अनुसार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के तहत इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। सभी युवा इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते है।

उन्होंने बताया कि करीब 5 से 7 संस्थापनाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार अप्लाई कर सकते हैं। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किया जाते हैं।