नई दिल्ली : देशद्रोह के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार गुरुवार को जेल से रिहा किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के साथ ही कन्हैया से कहा है कि वह ऐसी किसी गतिविधि में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेंगे, जिसे राष्ट्रविरोधी कहा जाए। जानकारी के अनुसार, कन्हैया को आज करीब 11 बजे तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा।
गौर हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को छह महीने की अंतरिम जमानत मंजूर कर दी लेकिन कहा कि परिसर के एक कार्यक्रम के संबंध में दर्ज प्राथमिकी से लगता है, ‘यह राष्ट्रविरोधी नारे लगाने का मामला है जिसका राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा पैदा करने का प्रभाव है।’
कन्हैया को सशर्त राहत देने वाले उच्च न्यायालय ने कहा कि वह ‘ऐसी किसी गतिविधि में सक्रिय या निष्क्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेंगे जिसे राष्ट्रविरोधी कहा जाए।’ उच्च न्यायालय ने उनके जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष होने के नाते आदेश दिया कि वह कैंपस में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए अपने सभी अधिकार के तहत प्रयास करेंगे।