December 25, 2024

जेजेपी ने संगठन में किया विस्तार, व्यापार सेल में 22 जिला प्रधान किए नियुक्त

Chandigarh/Alive News : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेश मित्तल, प्रदेशाध्यक्ष महावीर गुप्ता व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद व्यापार सेल में 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी ने अंबाला में गगनदीप सिंह, भिवानी में नरेंद्र सोनी, दादरी में मनफूल शर्मा, राकेश गर्ग, फतेहाबाद में प्रवीन जैन, गुरुग्राम में मनोज कुमार, हिसार में रविंद्र सैनी व झज्जर मनी गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ का जिला प्रधान बनाया गया है।

इसी तरह जींद में हर्ष अरोड़ा, कैथल में देवेंद्र सिंह, करनाल में सुभाष चंद गुप्ता, कुरुक्षेत्र में रणबीर जागलान, महेंद्रगढ़ में संजीव गुप्ता, नूंह में अनिल बंसल, पलवल में प्रदीप मंगला, पंचकुला में ललित जैन, पानीपत में गंगा अग्रवाल व रेवाड़ी में सुधीर चौधरी को जेजेपी व्यापार सेल का जिला प्रधान नियुक्त किया है। इनके अलावा रोहतक में राजीव सुनेजा, सिरसा में चंद्र यश जैन, सोनीपत में रमेश चंद गुप्ता और यमुनानगर में मंगतराम ओबेरॉय भी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष होंगे।