January 23, 2025

जीवा स्कूल फरीदाबाद का सर्वश्रेष्ट आईसीसई स्कूल से सम्मानित

Faridabad/ Alive News: भारत की प्रमुख मीडिया ग्रुप ए.वी.पी मीडिया द्वारा आयोजित इंटरनैशनल एजुकेशन अवार्ड्स में जीवा पब्लिक स्कूल को फरीदाबाद का सर्वश्रेष्ट आई.सी.स.ई स्कूल से सम्मानित किया. ये कार्यक्रम नई देल्ली के एक होटल में हुआ जहा देश के नामी स्कूल, कालेज और युनिवेर्सिटी,ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने सभी विजेताओ को सम्मानित किया.

इस समारोह के विषय में बोलते हुए नीतेश कपिला (संस्थापक ए.वी पी मीडिया एंड मार्केटिंग ग्रुप) ने कहा कि मै बहुत गर्व करता हु की जीवा पब्लिक स्कूल ने अच्छी शिक्षा के साथ साथ जीवन में एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा भी देता है. मै आशा करता हु जिस प्रकार से जीवा ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र एक ऊँचा स्थान प्राप्त किया है उसी प्रकार देश के बाकी भी जीवा पब्लिक स्कूल की इस पहल में आगे बढकर सहयोग करे.