December 27, 2024

उपचुनाव की जित ने मोदी-योगी की विजय रथ पर लगाई लगाम : सुनील कुमार

Faridabad/Alive News : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा फूलपूर लोकसभा क्षेत्र एवं गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक राऊंड में हराकर दोनो सीटों पर जिस तरह से जीत अर्जित की है उसको देखकर 2019 के चुनाव के लिए दोनो पार्टियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इस उपचुनाव में हुई जीत ने मोदी-योगी विजय रथ पर लगाम लगा दी है।

उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता भाई सुनील कुमार कन्डेरा ने कहे। उन्होनें कहा जीत का श्रेय गोरखपुर और फूलपूर की जनता के साथ साथ बहन कुमारी मायावती व अखिलेश यादव की सोच और गठबंधन को जाता है। बसपा प्रवक्ता ने कहा कि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 2019 में भी इन दोनों पार्टियों का गठबंधन जारी रह सकता है क्योकि देश के हालात बताते है कि इन दोनों पार्टियों को गठबंधन आगे रखना चाहिए। सुनील कन्डैरा ने कहा कि भाजपा को 2019 के चुनाव में कम बेक नहीं करने दिया जाएगा इनका अन्धा विकास ही इन्हें ले डूबेगा।