January 9, 2025

Jio सिम के लिए 4G फोन लेने में न करें ये गलतियां

गैजेट डेस्क : जरूरी बातें पता होना चाहिए। कई यूजर्स मॉडल और कैमरा को देखकर स्मार्टफोन का सिलेक्शन कर लेते हैं। हालांकि, 4G स्मार्टफोन चुनने के लिए ये तरीका सही नहीं है। हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप एक अच्छा 4G स्मार्टफोन सिलेक्ट कर सकेंगे। साथ ही उसके इस्तेमाल में कोई गलती नहीं करेंगे।

LTE नेटवर्क करे सपोर्ट…

ऐसा नहीं कि सभी 4G (LTE) स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हों। सभी देशों के 4G नेटवर्क बैंड अलग-अलग हैं। ऐसे में इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि आप जो स्मार्टफोन खरीद रहे हैं वो भारतीय नेटवर्क को सपोर्ट करे। भारत में 4G नेटवर्क अलग-अलग बैंड और स्पीड को सपोर्ट करते हैं। इसे TDD-LTE भी कहते हैं।

4g_jio_smartphone_5_14758

यहां की फ्रीक्वेंसी 2300 से 2400 MHz (TD-LTE) तक होती है। क्योंकि ये तकनीक से जुड़ा मामला है, ऐसे में आप शॉप कीपर से ही 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली बात पूछ लें। नहीं तो आपका 4G स्मार्टफोन किसी काम का नहीं रहेगा।