November 8, 2024

किसान आंदोलन में जिंदल और गुप्ता ने नही किया कोई सहयोग, दोनो से हमें नहीं कोई उम्मीदः सरदार गुरनाम सिंह चढूनी

Haryana /Alive News: नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता दोनों हैं पूंजीपति, दोनों से किसान, कमेरे के हितैषी को बचाना होगा
भूपेंद्र हुडृडा से भी हम कोई उम्मीद नहीं रखते क्योंकि जब किसान आंदोलन चल रहा था तब विपक्ष के नेता रहते सरकार द्वारा दी जा रही कैबिनेट मंत्री स्तर की सारी सुविधाओं के साथ ऐशो आराम की और एक सरकारी चपड़ासी तक का भी त्याग नहीं किया
कुरूक्षेत्र। भाकियू नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि देश में ज्यादातर कांग्रेस और बीजेपी का राज रहा है। न तो कांग्रेस ने किसानों को उसकी फसल के भाव दिए और न ही बीजेपी ने। हम केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं। किसानों को 2014 से लेकर अब तक 4 लाख करोड़ रूपए न्यूनतम मुल्य से कम दिए हैं। इससे किसान कर्जा चढ़ने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ।