Faridabad/Alive News: सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा कुंजल ने लगातार दूसरी बार वैदिक मैथ्स की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कोरपोरेशन (एन.एस.डी.सी.) स्किल इंडिया एवं ए.वी.ए.एस की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली बच्चों के लिए प्रति वर्ष किया जाता है, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली एवं कुशाग्र बुद्धि वाले छात्रों को उचित मंच देना है, इसके अलावा एक अच्छा अवसर देकर उनकी प्रतिभा और क्षमता को विकसित करना है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के अनेक स्कूली बच्चों को यह सुनहरा अवसर मिलता है और वे अपनी कुशाग्र बुद्धि का प्रयोग कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम होते हैं। कुंजल जीवा स्कूल के शिक्षण पद्धति को विशेष महत्व देती है, वह स्कूल की सभी सिद्धांतों का भी पालन करती है। कुंजल का कहना है कि स्कूल में सिखाए जाने वाले सिद्धांतों एसओई, दिनचर्या के नियमों एवं स्वाध्याय का वह नियमित रूप से पालन करती है। इन्हीं सिद्धांतों के कारण वह अपने सभी कामों में सामंजस्य स्थापित कर पाती हैं।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने भी कुंजल को उसकी इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।