January 2, 2025

जेईई मेन सेशन टू का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार ऐसे देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

New Delhi/Alive News : जेईई मेन 2022 के दूसरे शासन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है रिजल्ट जारी होने के बाद छह लाख से अधिक उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त हो गया है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन जुलाई 2022 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा सोमवार की सुबह की है इसके बाद से विद्यार्थी अब एनडीए जेईईमेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी दिए गए  लिंक से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को जेईई मेन जुलाई 2022 सेशन में प्रदर्शन के आधार पर एनटीए द्वारा जारी किए गए जेईई मेन स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए दो सम्बन्धित लिंक में से किसी एक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जाना होगा। फिर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तारीख और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और जुलाई सेशन का स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे।