November 23, 2024

आज जारी हो सकता है जेईई मेन का रिजल्ट, टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स होंगे जेईई एडवांस में शामिल

New Delhi/Alive News: जेईई मेन सेशन 2 की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई है। इस एग्जाम का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि इस रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है।

6 लाख कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार
इस साल 6 लाख से अधिक छात्र अपने जेईई मेन्स सेशन 2 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस रिजल्ट के आधार पर टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की परमिशन होगी। ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी आज ही रिजल्ट के साथ जारी हो सकती है।

इन 3 वेबसाइट पर चेक करें परिणाम
jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in, ntaresults.nic.in
पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें। आवेदन संख्या और जन्म की तारीख दर्ज करें। जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में दिए सभी डिटेल्स देखें। आगे की जरूरत के लिए जेईई मेन 2022 रिजल्ट डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।