New Delhi/Alive News : जेईई एएटी परिणाम 2021 शुक्रवार, 22 अक्तूबर, 2021 को जारी होने वाला है। हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम का समय घोषित नहीं किया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने सोमवार, 18 अक्तूबर, 2021 को जेईई एडवांस्ड एएटी 2021 परीक्षा आयोजित की थी। जेईई आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (जेईई एएटी 2021) विभिन्न केंद्रों पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी और उम्मीदवारों को परीक्षा देने के योग्य होने के लिए वैध आईडी प्रमाण के साथ प्रवेश पत्र ले जाना था। एएटी परीक्षा 2021 आईआईटी (BHU) वाराणसी, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की में बीआर्क पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। जेईई एडवांस वेबसाइट पर 19 अक्तूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, “एएटी परीक्षा समाप्त हो गई है और एएटी परिणाम 22 अक्तूबर, 2021 को आने की उम्मीद है। उम्मीदवार एएटी परिणाम की घोषणा के बाद ही एएटी विकल्प भर सकते हैं।” उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कोई अलग रैंक अलग से जारी नहीं की जाएगी।