November 24, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया इंडक्शन प्रोग्राम

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले नये विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में एक सप्ताह का प्रेरण कार्यक्रम ( इंडक्शन प्रोग्राम) आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने वाले लगभग 1300 से अधिक विद्यार्थी चरणबद्ध तरीके से हिस्सा ले रहे हैं।

इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह और डिप्टी डीन डॉ. अनुराधा पिल्लई की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग के साथ-साथ सभी डीन, विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमे हिस्सा लिया। कुलपति राज नेहरू ने विश्वविद्यालय में नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेरण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराना है ताकि वे विश्वविद्यालय के नये माहौल में खुद को सहज बना सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी क्षमता निर्माण के लिए शैक्षणिक प्रणाली, अध्ययन एवं प्रयोगशाला की सुविधाओं और आउटरीच गतिविधियों के बारे में पता होना चाहिए और विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठाना चाहिए।