December 27, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय वायु गुणवत्ता में सुधार पर करेगा शोध

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए संभावित क्षेत्रों में शोध करेगा, जो एनसीआर क्षेत्र में एक गंभीर समस्या है। यह निर्णय आज यहां कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की अध्यक्षता में हुई इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की बैठक में लिया गया।

विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप डिमरी एवं कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने संकाय सदस्यों को ऐसी परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जो तकनीकी समाधान के साथ सामाजिक समस्या का समाधान करेंगी और समाज को लाभान्वित करेंगे।

सेंसर से लैस यह वर्टिकल गार्डन प्राकृतिक रूप से वायु शोधक के रूप में कार्य करेगा और यह वायु गुणवत्ता की निगरानी भी करेगा। बैठक में कुछ अन्य नवीन विचारों पर भी चर्चा की गई। विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप डिमरी ने कुलपति को आश्वासन दिया कि विभाग इन नवीन विचारों पर काम करेगा और जल्द ही कुछ तकनीकी समाधान प्रदान करेगा।