November 19, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में बीटेक दाखिले की तिथि बढ़ी, 15 अक्तूबर होंगे दाखिले

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक तथा बीटेक (लीट) पाठ्यक्रमों में सभी श्रेणियों की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 15 अक्तूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले बीटेक तथा बीटेक (लीट) के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तथा 14 अक्टूबर थीं।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने बीटेक तथा बीटेक (लीट) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संस्थान स्तर पर होने वाली काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी किया है। बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए पहली काउंसलिंग 18 व 19 अक्तूबर को तथा ओपन काउंसलिंग 21 व 22 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार, बीटेक (लीट) पाठ्यक्रमों के लिए पहली काउंसलिंग 19 अक्तूबर को तथा ओपन काउंसलिंग 22 अक्तूबर को होगी। विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की स्थिति विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर देखी जा सकती है। बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला जेईई (मेन) 2022 सीआरएल रैंक, डिप्लोमा मेरिट, एचएसटीईएस या एचजीएसटी की इंटर-से-मेरिट एवं कश्मीरी प्रवासी, जैसा भी मामला हो, के आधार पर किया जाएगा।