January 22, 2025

कारागार में आवश्यकतानुसार जे.बी.टी अध्यापकों की होगी नियुक्ति

Faridabad/Alive News : बीते शुक्रवार को जेल महानिदेशक ने हरियाणा शिक्षा विभाग निदेशक और सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से जिला कारागार में अध्यापकों को नियुक्त करने का अनुरोध किया है।

जेल महानिदेशक ने हरियाणा शिक्षा निदेशालय के निदेशक और सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को राज्य के जिले से संबंधित जे.बी.टी अध्यापकों की कारागार में नियुक्ति को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है। ताकि राज्य के कारागार में (केंद्रीय कारागार-1, हिसार, जिला कारागार पलवल व रेवाड़ी को छोड़कर) अस्थायी ड्यूटी पर अध्यापकों की नियुक्ति की जा सकें।

संबंधित मामले में जिला शिक्षा अधिकार रितु चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें जो आदेश मिला है। उसका पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अभी कारागार निदेशक को पत्र लिखा गया है और कारागार निर्देशक का जवाब मिलने पर ही कारागार में आवश्यकतानुसार अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।