December 23, 2024

जाट आरक्षण के खिलाफ नहीं, पक्ष में हूँ: राजनाथ सिंह

New Delhi : हरियाणा के मुद्दे को लेकर आज गृह मंत्री राजनाथ से उनके दिल्ली स्थित आवास पर 70 सदस्य जाट प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की, मुलाकात कृषि राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कराई, बागपत सांसद सत्यपाल सिंह, राम माथुर भाजपा नेता भी मौजूद रहे। हरियाणा की घटना को सिलेसिलवार नरेश टिकैत, चो युद्धवीर सिंह, यशपाल मलिक, अशोक बालियान, विकास बालियान, सुभाष चौधरी ने बताया।

आरक्षण देने, गोली चलवाने के दोषी अधिकारी को बर्खास्त करने, मृतको को मुआवज़ा व नोकरी देने के साथ राजकुमार सैनी को पार्टी से बर्खास्त करने की बात की।

जिस पर गृहमंत्री ने घटना को बहुत दुखदाई करार देते हुए कहा की जाटो को आरक्षण मिलना चाहिए वह जाटो के हिमायती है परंतु ऐसा आरक्षण नही देना चाहते जैसा पिछली सरकार ने दिया जो अदालत में नही टिका।

उन्होंने कहा की आरक्षण के लिए सभी ओपचारिक्ताए पूरी की जा रही है। उन्होंने घटना की जांच की बात कही और दोषियों पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया। कहा की वरिष्ठ सांसदों का एक मण्डल बनाकर इस पुरे मुद्दे पर रिपोर्ट ली जाएगी।