December 23, 2024

पृथला विधानसभा के विभिन्न गाँवों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन : डीसी

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज बुधवार, 15 नवंबर को प्रदेश के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की अध्यक्षता में पृथला विधानसभा के गाँव जुन्हेड़ा, पन्हैडा खुर्द, कलां व नरियाला सहित पांच गांव में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ग्रामवासियों की समस्याएं सुनेंगे।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गाँव जुन्हेड़ा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में प्रातः 1 बजे, गाँव पन्हैडा खुर्द के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर ढाई बजे तथा गाँव नरियाला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर साढ़े 3 बजे इन जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला व उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात जिला पलवल की पृथला विधानसभा के गाँव कटेसरा में सायं साढ़े 4 बजे व देवली में साढ़े 5 बजे सांसद कार्तिकेय शर्मा जन संवाद कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।