January 27, 2025

नवोदय विदयालय,फरीदाबाद में 27 वी राष्ट्रीय हैडबॉल प्रतियोगिता में जयपुर संभाग का परचम लहराया

Faridabad/Alive News : दिनांक 7 सितंबर से 9 सितंबर 2016 तक जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका,फरीदाबाद में तीन दिवसीय 27 वी राष्ट्रीय हैडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के पहले दिन जयपुर संभाग ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमी फाईनल में जगह बनाई।

????????????????????????????????????

प्रतियोगिता के दुसरे दिन के मुकाबलो में खबर लिखे जाने तक अंडर-19 लडक़ो में जयपुर ने पुणे को 11-7, भोपाल ने पटना को 24-12,चंडीगढ़ ने हैदराबाद को 20-5 के अंतर से हराकर सेमी फाईनल में जगह बनाई। अंडर -19 लड़कियों में जयपुर ने भोपाल को 13-8, लखनऊ ने पटना को 14-4,चंड़ीगढ़ ने शिलॉंग को 17-5 के अंतर से हराकर सेमी फाईनल में जगह बनाई।

सेमी फाईनल में अंडर -17 लडक़ो में पुणे ने चंड़ीगढ़ को 20-16, लड़कियों में जयपुर ने भोपाल को 13- 4 के अंतर से हराकर फाईनल में जगह बनाई। वही दुसरी और अंडर-19 लडक़ों में लखनऊ ने भोपाल को 17-14,लड़कियों में चंड़ीगढ़ ने पुणे 9-8 से हराकर फाईनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एस.के. अरोड़ा (साई हैंडबॉल कोच, लक्की, अनिस कुमार, दिपेंदर, दिपांशु, नरेंदर मान (अंतरराष्ट्रीय अंपायर) ने अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया।