April 20, 2025

जैन विद्या मंदिर स्कूल ने दसवी कक्षा के होनहार छात्रों को किया पुरस्कृत

Faridabad/Alive News : बल्लबगढ़ की जैन कॉलोनी स्थित जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल द्वारा दसवी कक्षा के मेधवी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया | पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में दसवी कक्षा की मेधवी छात्रा दिव्या राजपूत को बोर्ड परीक्षा में 500 में से 460 अंक प्राप्त करने और नवीन शर्मा, कुणाल, अनीता, मुस्कान, राधिका, काजल आदि छात्रों द्वारा मेरिट लेने पर पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

जैन संस्था के सदस्यगण प्रधान महेश जैन, मुरारीलाल जैन, अभय जैन, अरुण कुमार जैन, दीपक जैन आदि ने सभी छात्रो को पुरस्कृत किया और उनको भविष्य में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में अपना सहयोग देने का वादा किया | गणित अध्यापक नरेश और शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रकाशवीर का सराहनीय सहयोग रहा |

प्रबधक समिति की ओर से सभी विद्यार्थियों एवम् स्टाफ़ को बधाई दी गई और सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया | प्रधानाचार्या अवनी अरोड़ा ने भी सभी विद्यार्थियों एवम् स्टाफ़ को बधाई व शुभकामनाएं दी |