January 27, 2025

जैन विद्या मंदिर स्कूल में जैन मंदिर शिखर शिलान्यास का आयोजन

Faridabad/Alive News : विधायक मूलचंद शर्मा और अशोक गोयल ने जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल बल्लभगढ़ में जैन मंदिर शिखर का शिलान्यास किया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष महेश जैन की अध्यक्षता रही। स्कूल के बच्चों ने इस शिलान्यास समारोह के अपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया व उसमें बढ-चढक़र भाग लिया।

प्रियल शर्मा, दिव्या, प्रिया, जफर खान, सुमित, वरूण, शैलेष आदि बच्चों ने नाटक जीओ और जीने दो व कैश लैस इंडिया एवं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किए। मूलचंद शर्मा ने 2.4 लाख की राशि जैन मंदिर के नाम देने की घोषणा की। उन्होंने अपने शब्दों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा जैन समाज के सम्मानीय सदस्यों, अध्यापकों और विद्यार्थियों आदि का धन्यवाद व्यक्त किया।

सकल दिगम्बर जैन समाज संस्था के प्रधान महेश जैन, अभय कुमार जैन, मुरारी लाला जैन, मंगत राय जैन, रूपचंद जैन, अरूण जैन आदि सदस्यों ने शिलान्यास समारोह पर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उपस्थित सभी अतिथिगण व अभिभावको का सप्रेम अभिवादन व धन्यवाद किया।