January 23, 2025

जेल वार्डन सुदेश दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: नीमका जेल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात महिला सिपाही सुदेश को एंटी करप्शन ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक नीमका जेल में तैनात महिला सिपाही सुदेश वार्डन का काम करती थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो की डीएसपी मीना कुमारी ने बताया कि सुदेश नीमका जेल में बंद नेहा नाम की महिला कैदी को फोन पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा समय देने और अन्य सुविधा जेल में उपलब्ध कराने की ऐवज में दस हजार रूपये की रिश्वत देने का दबाव बना रही थी। जिसके बात महिला कैदी नेहा के जानकार से रिश्वत देने का करार तय हुआ था। उसके बाद कैदी ने बताया कि उसके जानकर जेल के बाहर उसे पैसे दे देंगे।

इसकी शिकायत बल्लबगढ़ सेक्टर-2 जितेंद्र धनखड़ ने विजिलेंस को दी और विजिलेंस ने टीम बनकर वार्डन को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया और रिश्वत के पैसे लेकर कैदी का कोई संबंधी नीमका जेल के बाहर गया और वार्डन सिपाही सुदेश को रिश्वत के पैसे देने के लिए बाहर बुलाया गया। जैसे ही वार्डन ने पाउडर के लगे पैसे लिए थोड़ी दूर में खड़ी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया।