January 23, 2025

केडी पब्लिक स्कूल में किया गया जागरण का आयोजन

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित केडी पब्लिक स्कूल में वीरवार की रात को माता रानी का जागरण और शुक्रवार को हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जागरण में मथुरा से आने वाले कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वही जागरण में आए गायकों ने माता रानी की भेंटे गाकर माता रानी को प्रसन्न किया। इस अवसर पर ज्योति प्रचंड कर जागरण का शुभारंभ के डी स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने किया और उन्होंने कहा कि मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है। जो व्यक्ति सच्चे मन से दरबार में आता है उसके सभी रुके काम पूर्ण हो जाते हैं।

इसके अलावा अजय यादव ने जागरण के महत्व के बारे में भी श्रद्धालुओं को बताया और मां का आशीर्वाद देने के लिए जागरण में यादव परिवार के साथ फरीदाबाद के निजी स्कूल संचालक भी पहुंचे।