January 23, 2025

जे. सी. बोस विश्वविद्यालय में किया गया दो दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Fraidabad/Alive News : दो दिवसीय 20वीं ऑल हरियाणा राज्य स्तरीय कैडेट्स एवं जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021 का आयोजन जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राज्य के लगभग 300 से अधिक विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने किया एवं समारोह की अध्यक्षता जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के अध्यक्ष लव विज, अग्रवाल सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु गोयल, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक निष्ठा कर आर्य, जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डाॅ लखविंदर सिंह, खेल समन्वयक डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ अनुराग प्रकाश और खेल अधिकारी डॉ सुनीता कोक भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि यशपाल यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं आयोजकों को बधाई दी और कहा की किकबॉक्सिंग खेल में खिलाड़ियों का भविष्य काफी उज्ज्वल है। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। समापन समारोह में जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय के मुख्य नगर योजनकार सतीश पराशर, शतायु मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के चेयरमैन डॉ ललित अग्रवाल एवं क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष आनंद मेहता उपस्थित रहेंगे। हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर ही दिसंबर माह में कोलकाता में होने वाली ‘वाको इंडिया कैडेट्स एवं जूनियर राष्टीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021’ के लिए प्रदेश के खिलाडियों का चयन किया जायेगा।