January 22, 2025

विकल्प संशोधित करने का आईटीआई छात्रों के पास आज आखिरी मौका, 15 नवंबर से शुरू होगा चौथे चरण का दाखिला

Faridabad/Alive News : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन कर चुके छात्र शुक्रवार को अपने विकल्प में संशोधन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा विकल्प संशोधन का आज आखिरी दिन है। इसके लिए छात्र पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपने विकल्प को बदल सकते हैं, जिससे उन्हें दाखिले के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दाखिला लेने वाले छात्रों को 10, 11 और 12 नवंबर तक विकल्प को संशोधित करने का मौका दिया गया है। 15 नवंबर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चौथे चरण में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत मेरिट के आधार पर सीट अलाउटमेंट जारी की जाएगी। 15 से 17 नवंबर तक छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान कागजातों की जांच की जाएगी। चयनित छात्र 18 नवंबर तक फीस जमा कर सकते हैं और 20 नवंबर तक दाखिला प्रक्रिया पूरी होगी।