November 24, 2024

बारिश रही फुल, फरीदाबाद में बिजली रही गुल

Faridabad/Alive News: सुबह बारिश शुरू होते ही शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल रही। बारिश के दौरान फरीदाबाद के पल्ला, अंनगपुर, अगवानपुर, शिव दुर्गा विहार, एनआईटी 1, 2, 3, 5, पर्वतीय कॉलोनी, पूरे ग्रेटर फरीदाबाद समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह से ठप रही। शहर में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली आपूर्ति को लेकर जानकारी देने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने भी फोन उठाना बंद कर दिया।

जिले में सुबह से ही बिजली आपूर्ति बदहाल रही है। लेकिन वीरवार की सुबह से हुई बारिश के बाद से शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बदहाल रही। बार-बार ट्रिंपिंग होने के चलते शहर में बिजली की आवाजाही बनी रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में बारिश की बूंद गिरने के साथ ही बिजली बंद कर दी गई। बारिश में बिजली आपूर्ति न होने पर सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को उठानी पड़ी।

क्या कहना है लोगों का
वीरवार की सुबह बारिश शुरू होते ही इलाके की बिजली काट दी गई और पूरे दिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली न आने से दफ्तरों में भी काम ठप रहा। लोग दफ्तरों में पूरे दिन खाली बैठे रहे।
-गगन भड़ाना, अंनगपुर।

पूरे दिन बिजली गुल रहने से गृहणियों को अच्छी खासी परेशानी से जूझना पड़ा। बिजली न आने से गृहणियों को मोमबत्ती की रोशनी में खाना पकाना पड़ा और बिजली सप्लाई ठप होने से बच्चों को अपना स्कूल होमवर्क करने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
-लतेश, ग्रहणी।

हल्की सी बारिश से ग्रेटर फरीदाबाद डूब जाता है और आज की बारिश ने जहां घरों में लोगों को कैद होने पर मजबूर किया तो वहीं सोसाइटियों में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। पूरे दिन बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी परेशान रहे।
-सुमेर खत्री, ग्रेटर फरीदाबाद निवासी।