December 25, 2024

टेबलेट चोरी होने पर एफआईआर दर्ज करवाना अनिवार्य

Chandigarh/Alive News: टेबलेट चोरी या गुम होने पर विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र के थाने में एफ आई आर दर्ज करानी अनिवार्य है। गुरुग्राम के कई विद्यार्थियों के टेबलेट चोरी हो चुके हैं। ऐसे में इन टेबलेट के चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। टेबलेट की गुम या चोरी होने पर उसकी रिकवरी को लेकर प्रदेश सरकार या शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के अभिभावकों की ओर से सिर्फ एफ आई आर दर्ज करानी है। हालांकि, टेबलेट में खराबी आने या टूटने पर उसको ठीक कराने की जिम्मेदारी विद्यार्थी व उनके अभिभावकों की है। अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों की 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेबलेट वितरित किए गए थे।