January 6, 2025

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पृथला क्षेत्र की बदहाली का उठा मुद्दा

Palwal/Alive News: सोमवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौ. रघुबीर तेवतिया ने विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में बदहाल सडकों का मुद्दा प्रभावी ढंग़ से उठाते हुए सडकों को बनाने की मांग रखी।

उन्होंने गांव अलावलपुर, घाघौट, दूघौला, बघौला-देवली-मांदकौल तथा पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी की सडकों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ग्रीवेंस कमटी की बैठक तभी जनहित में लाभदायक होगी जब यहां जनता की समस्यों का निराकरण हो। उन्होंने मंत्री से कहा कि अलावलपुर गांव में इन दिनों सड़क पर भरा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है।

यह सड़क सीधी केजीपी को जोड़ती है इसलिए इस मार्ग पर आवागमन ज्यादा होता है। सड़क टूटी होने तथा पानी भरे रहने से यहां आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। वहीं, गांव में नालियां पूरी तरह से भरी हुई हैं, तथा गांव के चारों तरफ जोहड़ ओवरफ्लो रहती हैं, जोहड़ के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए।

वहीं, घाघौट गांव में भी सड़क का बुरा हाल है, सड़क पर पानी भरा हुआ है, वहां से निकलाना भी मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा दूघौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी छोड़ा गया है। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है लेकिन सुनवाई नही हो रही और लोग बदहाल जिंदगी जीने को मतबूर हैं।

इसके अलावा बघौला, देवली, मांदकौल, जनौली से नयागांव जाने वाली मुख्य सड़क भी कई सालों से टूटी पड़ी है। बघौला और जनौली में तो इतने हालत खराब हैं कि टूटी सड़क के चलते भरे पानी से लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी डाली गई सीवर लाईन के ढ़क्कन सड़क से काफी ऊंचे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

वहीं पृथला से पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी को जाने वाली सड़क का भी बुरा हाल है। सड़क में कई पुट गहरे गडडे हैं जबकि यहां सैकड़ो की संख्या में फैक्ट्री भी लगी हुई हैं जिससे रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि यह पृथला क्षेत्र की जनता की मांग है इसलिए इन मागों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

पृथला के  कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं, दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास के मामले में सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।