January 10, 2025

ISIS के चंगुल से आजाद होने की खुशी में उतार फेंका बुर्का

अलेप्पो : यह तस्वीर सीरिया के मनबिज गांव की है। अलेप्पो के पास का यह गांव पिछले तीन साल से आईएस के कब्जे में था। सीरियाई सेना ने गुरुवार को आईएस आतंकियों को खदेड़कर इस गांव को आजाद कराया। ऐेसे मनाई आजादी की खुशी…

syria_1465621112

– पूरे गांव ने इस आईएसआईएस से आजादी की खुशी मनाई।
– यहां महिलाओं ने तो अपने बुर्के ही उतार फेंका, जिसे पहनना जरूरी कर रखा था।
– महिला ने कहा- “मैं तो अब लाल कपड़े पहनूंगी।’
– आईएस ने अपने कब्जे वाले इलाकों में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड तय कर रखा है।
– इसके मुताबिक उन्हें किसी भी अजनबी के सामने काले नकाब से अपना सिर ढंक कर रखना होता है।
– इसे न मानने पर आतंकी कड़ी सजा देते थे, जिनमें रेप से लेकर मौत तक शामिल है।