December 24, 2024

क्या यूनिवर्सिटी के बैचलर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करना जरूरी है, पढि़ए खबर

Education/Alive News: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर कैंडिडेट्स के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, अगर सीयूईटी परीक्षा पास नहीं किया, किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये तो क्या कही नहीं मिलेगा एडमिशन। बोर्ड एग्जाम को लेकर पहले ही बच्चें प्रेशर में रहते हैं इस बीच यह दबाव बना रहता हैं कि सीयूईटी पास किए बिना ग्रेजुएशन नहीं किया जा सकता। क्लियर नहीं कर पाए तो ये साल बेकार हो जाएगा।

यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करना अनिवार्य किया हैं। अगर आप किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश चाहते हैं, तो आपको ये परीक्षा देनी भी होगी और इसे पास भी करना होगा। डीयू, बीएचयू, एएमयू और भी न जाने कितनी सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं जहां सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा।

सीयूईटी के अनिवार्य कर देने के बाद भी और बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटीज में इसके शामिल होने के बाद भी स्टेट लेवल पर कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां इसके स्कोर के बिना भी प्रवेश मिल सकता है। वहां या तो उनके अपने एंट्रेंस टेस्ट करवाए जाते हैं या फिर 12 वीं के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाते हैं। अगर सीयूईटी नहीं दिया तो साल बर्बाद होने के डर से बाहर आ जाए। जो यूनिवर्सिटीज सेंट्रल लेवल की नहीं होती उनमें नियम अलग होते हैं। बेहतर होगा आप जहां एडमिशन लेना चाहते हैं वहां पता करे। बहुत से ऐसे कोर्सेस होते हैं जिनमें अलग नियम होते।

स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के दूसरे एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं जिनके स्कोर के आधार पर बहुत से कॉलेज एडमिशन देते हैं। बहुत से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं जिनमें से चुनाव कर सकते हैं। डिग्री कोर्स न सही तो कहीं तो एडमिशन लिया ही जा सकता है। ईयर गैप भी ले सकते है, स्किल कोर्स कर सकते है जो आपको भविष्य में मदद कर सकेगी। इससे आपकी स्किल डेवलप होगी।