December 22, 2024

गुरुग्राम नहर पुल के बाहर निकले सरिया, हादसे की बनी संभावना

Faridabad/Alive News : सेक्टर-25 स्थित गुरुग्राम नहर के पुल पर पानी निकासी के उचित व्यवस्था न होने की वजह से सरिया बाहर निकलने लगे हैं। पुल का जोड़ भी टूटने लगा है। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

सेक्टर-55 निवासी गुरमीत ने बताया कि पांच वर्ष पहले गुरुग्राम नहर पर पुराना पुल अचानक टूट गया था। इसके स्थान पर सिंचाई विभाग की ओर से नया पुल बनाया गया। दावा था कि पुल में 30 वर्ष तक कोई दरार नहीं आएगी। लेकिन हालत यह है कि अभी से पुल की सड़क का सरिया दिखाई देने लगा हैं। उन्होंने बताया कि पुल पर दिनभर पानी के टैंकर खड़े रहते हैं। पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही होने के कारण अभी से सरिए उखड़ने के साथ पुल का जाइंट भी टूटने लगा है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल के जर्जर होने के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग को पुल का जल्द मरम्मत कार्य करवाना चाहिए।

क्या कहना है अधिकारी का

इस संबंध में मेरे पास जानकारी नहीं है। यदि पुल में दरार आई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। पुल के जोड़ की मरम्मत करवाई जाएगी। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे ठेकेदार को कहकर ठीक करवा दिया जाएगा।
-अरविंद, एसडीओ- सिंचाई विभाग।