December 25, 2024

30 और 31 जनवरी को होगा एस्टेट अभ्यार्थियों का आईआरआईएस बायोमेट्रिक टेस्ट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2022 के अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमेट्रिक सत्यापन का एक और मौका मिला है। ऐसे अभ्यर्थियों की 30 व 31 जनवरी को सत्यापन होगी।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ बीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि एचटेट 2022 का परिणाम 19 दिसंबर को घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर व परिणाम घोषणा के बाद 22 और 23 दिसंबर को आईआरआई एस बायोमेट्रिक सत्यापन का मौका मिला था।

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सत्यापन के लिए अभ्यर्थी को अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षार्थी की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।