November 16, 2024

इक़रा स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/ Alive News: फतेहपुर तगा स्थित इक़रा पब्लिक स्कूल का हरियाणा बोर्ड का 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा. स्कूल के डायरेक्टर शफी मोहम्मद ने बताया कि आसपास के गावं में इक़रा स्कूल के छात्रों ने कठिन मेहनत के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं. इस क्षेत्र में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अनीसा खान ने उर्दू में 97 प्रतिशत अंक व इतिहास में 77 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है. वहीं अफ़रोज़ ने उर्दू में 92 व इतिहास में 77 अंक, शाहिना ने उर्दू में 84 अंक, पोलिटिकल साइंस में 80 अंक, इतिहास में 78 अंक व इंग्लिश में 73 अंक और फ़ारुक़ कुरैशी ने हिंदी में 72 अंक व इतिहास में 71अंक, मोईन खान हिंदी में 74 अंक व फिजिक्स में 73 अंक, सकुनत ने उर्दू में 88 अंक, साजिद खान ने हिंदी में 74 अंक, नौसाद खान ने पोलिटिकल साइंस में 71 अंक प्राप्त कर स्कूल में अपना स्थान बनाया है.

इसके अलावा 10वीं कक्षा में छात्रा ताजीम ने हिंदी में 95 अंक, उर्दू में 84 व इंग्लिश में 71 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि आमिर सुहैल ने उर्दू में 91 अंक हिंदी में 80 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. छात्रा दिव्या ने हिंदी में 84 अंक फिजिकल साइंस में 83 अंक, सुहैल ने उर्दू में 84 अंक और हिंदी में 76 अंक, नुसरत ने हिंदी में 81 अंक और उर्दू में 80 अंक, नदीम ने उर्दू में 81 अंक और हिंदी में 77 अंक, समायूद्दीन ने उर्दू में 86 अंक हासिल कर स्कूल का मन बढ़ाया है.
स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड की परीक्षा में बाजी मार ली है इसका श्रेय बच्चों के साथ साथ अभिभावकों और अध्यापकों को जाता है