December 25, 2024

आईपीएस जसलीन कौर ने संभाला डीसीपी सेंट्रल का पदभार

Faridabad/Alive News: आईपीएस जसलीन कौर ने सोमवार को डीसीपी सेंट्रल का पदभार संभाल लिया है। आईपीएस जसलीन कौर पलवल में बतौर एडिशनल एसपी रह चुकी हैं। इन्हें पूजा वशिष्ठ के स्थान पर डीसीपी सेंट्रल नियुक्त किया गया है।

दरअसल, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ का ट्रांसफर बतौर पुलिस अधीक्षक दादरी का हुआ है। पूजा वशिष्ठ के द्वारा चार्ज छोड़ने के बाद सोमवार को जसलीन कौर ने उनके स्थान पर बतौर डीसीपी सेंट्रल पदभार संभाला है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने बधाई दी।

उत्तर प्रदेश, कानपुर के रहने वाली जसलीन कौर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर किया है। शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात वर्ष 2019 इनका सिलेक्शन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ। ट्रेनिंग के दौरान इन्होने एएसपी रेवाड़ी के तौर पर कार्य किया और उसके पश्चात एएसपी यमुनानगर और हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सेवाएं दी। इनका तबादला पलवल में एडिशनल एसपी के तौर पर हुआ जहां पर इन्होंने ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य किया। अब प्रमोशन होने के पश्चात इन्हें अब डीसीपी सेंट्रल के पद पर नियुक्त किया गया है।