January 23, 2025

सेक्टर 21बी सामुदायिक भवन में किया गया जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: रविवार को आरडब्ल्यूए सेक्टर 21बी और सेक्टर 21ए डब्ल्यूसीआरए के सौजन्य से सेक्टर 21ए सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 21बी के प्रेसिडेंट नवीन सूद और सेक्टर 21ए डब्ल्यूसीआरए के प्रेसिडेंट गजराज नागर सही एसोसिएशन की पूरी टीम मौजूद रही।

कैंप में सेक्टर के करीब 55 निवासियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फ्री चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। कैंप को सफल बनाने में अमृता हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा। अमृता अस्पताल के पांच प्रसिद्ध डॉक्टरों ने न्यूरो, ऑर्थो, कार्डियो,जनरल मेडिसिन और डेंटल केयर से संबंधित मामलों को लेकर जांच की। इस मौके पर ईसीजी, बोन डेंसिटी टेस्ट, नर्व कंडक्शन वेलोसिटी टेस्ट, ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट जैसे कई टेस्ट नि:शुल्क किए गए।