January 23, 2025

असम में भर्ती परीक्षा के दौरान 27 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

New Delhi/Alive News : रविवार को असम सरकार ने दूसरी बार 27 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को चार घंटे से अधिक समय के लिए निलंबित कर दिया है। असम सरकार के अनुसार यह फैसला विभिन्न विभागों में होने वाली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को लेकर लिया गया है। इसके अलावा इन सभी 27 जिलों में परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा के दौरान धारा 144 भी लागू रहेगी।

दरअसल, सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बंद करने को लेकर उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी। जिसे गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने परीक्षा के घंटों के दौरान इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है।

ग्रेड 3 और 4 की परीक्षा
असम सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए ग्रेड-3 और ग्रेड-4 परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 30 हजार पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा के लिए करीब 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ग्रेड- IV की परीक्षाएं रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएंगी।

इस बीच असम पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि सभी तीन दिनों के लिए परीक्षा स्थलों और उसके आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है ताकि परीक्षण “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से” आयोजित किया जा सके।