January 22, 2025

आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार ट्रेड मेले का हुआ आगाज, मेले में आने वाले लोगों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

New Delhi/ Alive News: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से यानी सोमवार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज हो रहा है। मेला 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। इसे आम जनता के लिए 19 नवंबर से खोला जाएगा। व्यापार मेले में प्रत्येक दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर मेले के दिनों में ट्रैफिक जाम की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापार मेले में नहीं आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रगति मैदान की तरफ आने से बचे।

मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1,4, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय गेट से होगा।आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 4 और 10 होगा।सभी दिनों में शाम 06.00 बजे के बाद व्यापार मेले में कोई प्रवेश नहीं होगा। प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चयनित मेट्रो स्टेशन (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) पर मिलेंगे।

मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आगंतुकों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड व तिलक मार्ग पर पार्क करने की अनुमति होगी
उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। उठाए गए वाहनों को नेशनल स्टेडियम में पार्क किया जाएगा।