January 23, 2025

दिसंबर माह में नही लगेगा अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला अब दिसंबर माह में में आयोजित नही होगा। हरियाणा सरकार ने सूरजकुंड 2022 में मेले को वर्ष में दो बार लगाने की योजना तैयार की थी और इसके तहत 16 से 18 दिसंबर के बीच तीन दिन के लिए मेला लगने वाला था। लेकिन हरियाणा टूरिज्म निदेशक नीरज शर्मा के मुताबिक अब तीन दिवसीय सूरजकुंड मेले का आयोजन दिसंबर माह में नहीं किया जाएगा, क्योंकि दिसंबर माह में लगने वाला मेला अगले वर्ष 2023 में 3 से 19 फरवरी के बीच लगने वाले मेले की तैयारियों में बाधक बन रहा है, इसके मद्देनजर सरकार ने दिसंबर माह के मेले को कैंसल कर दिया है। हरियाणा पर्यटन निगम फिलहाल इस मेले की तैयारी के लिए कुछ खास कर भी नहीं सका था। विभाग ने यह भी तय नहीं किया कि मेले में किस राज्य से कौन से कलाकार और हस्तशिल्पियों बुलाया जाना है।

साथ ही इस मेले का आकार और अंदाज क्या होगा इसकी भी कोई योजना तैयार नहीं की गई थी। पहले तय किया गया कि देश भर के बजाए केवल हरियाणा के कलाकारों को बुला लिया जाए और दिल्ली-एनसीआर के जिलों के हस्तशिल्पियों और लोक कलाकारों को बुलाने पर विचार चलता रहा। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय नहीं होने से योजना नहीं बन सकी। इसलिए 16 से 18 दिसंबर तक लगने वाले मेले को रद्द किया गया है।